High Court से जमानत रद्द… पढ़िए क्या है पूरा मामला
Ashoka Times…30 March 2024
मूक-बधिर Multy Task Worker से यौन उत्पीडन के आरोपी उपमंडल संगड़ाह की राजकीय माध्यमिक पाठशाला सताहन के कार्यवाहक मुख्याध्यापक और चौकीदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को High Court से अग्रिम जमानत याचिका रद्द होने के बाद पुलिस द्वारा इन्हें संगड़ाह तलब किया और पूछताछ के बाद Arrest कर लिया गया। यौन उत्पीड़न के आरोपी हेडमास्टर की उम्र 49 व चौकीदार की 50 साल बताई जा रही है और दोनों इसी क्षेत्र के रहने वाले हैं। परिजनों ने बताया कि, पीड़िता की कच्ची नौकरी गत वर्ष ही लगी थी और इस मामले की शिकायत उन्होंने DC सिरमौर से भी की थी।
पुलिस के मुताबिक 24 मार्च को IPC 376 अथवा यौन उत्पीडन के इस मामले में FIR हुई थी। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल तथा SHO बृजलाल मेहता ने बताया कि, माननीय उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत रद्द होने के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि, शनिवार को आरोपियों को Court में पेश किया जाएगा और मामले की तहकीकात जारी है।
होली मेला अंतिम संध्या पर हार्मनी ऑफ़ द पाइन्स बैंड ने मचाया धमाल…
उपायुक्त सुमित खिमटा ने पांवटा साहिब होली मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या का किया शुभारंभ
शराब ठेकेदार का विडियो वायरल…यातायात पुलिस के साथ बदसलूकी, ट्रांसफर की धमकी…!.. VIDEO VIRAL
होली मेला की दूसरी संध्या पर स्थानीय कलाकारों के साथ बिल्ला ने जमाया रंग….