मीनाक्षी शर्मा जिला एवं सत्र न्यायालय में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद से हुई सेवानिवृत्त…
Ashoka time’s…31 October 23

श्रीमती मीनाक्षी शर्मा आज लगभग छतीस वर्ष का सेवाकाल पूर्ण करने के पश्चात जिला एवं सत्र न्यायालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हो गए।
दिसंबर 1987 में श्रीमती शर्मा ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नाहन के न्यायालय से बतौर सी सी टी अपनी नौकरी की पारी की शुरुआत करते हुए नाहन तथा पांवटा साहिब के न्यायालयों में विभिन्न पदों पर सेवाऐं देते हुए आज जिला एवं सत्र न्यायालय में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुई। सीजेएम कोर्ट नाहन तथा जिला एवं सत्र न्यायालय नाहन में रीडर के पद पर इन्होंने काफी समय तक काम किया। श्रीमती मीनाक्षी शर्मा अपनी समयबद्धता एवं समर्पण भाव से कार्य करने के लिए जानी जाती रही हैं।
गौरतलब है कि इनके पति श्री सुभाष चन्द्र शर्मा भी इस वर्ष जून माह में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मुख्यालय से अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

जिला न्यायालय के सम्मेलन कक्ष में आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हन्स राज ने श्रीमती मीनाक्षी शर्मा द्वारा की गई लम्बी , समर्पित, अनुशासित सेवा की सराहना करते हुए अन्य स्टाफ सदस्यो को उनसे सीख लेने को कहा। उन्होंने कहा कि ब्यान लेखन में उनके Golden Handआने वाले स्टाफ के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होंगे। यह कार्य सभी के लिए लाईट हाऊस कार्य करेगा। उन्होंने श्रीमती शर्मा व उनके परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना की।
श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने सभी न्यायिक अधिकारियों व न्यायालय परिवार द्वारा सेवा काल में दिए गए सहयोग के लिए आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।
ए.डी.एम. एल.आर वर्मा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलवाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
लाखों के गहनों को चोर ने मुथुट फाइनेंस लिमिटेड ने में रखा गिरवी… आरोपी गिरफतार
प्रोफेसर को दी जान से मारने की धमकी…अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज
भंगायणी मंदिर हरिपुरधार-लानी बोराड़ के लिए प्रथम बस सेवा शुरू…कई क्षेत्रों को लाभ
दिव्यांग एवं वरिष्ठ जनों के लिए लगेंगे सिरमौर में 5 कैंप-विवेक शर्मा….