19.9 C
New York
Sunday, August 3, 2025

Buy now

मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ-विनय

Ashoka time’s…9 Feb 25

संगड़ाह। हिमाचल विधानसभा उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक विनय कुमार ने रविवार को सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में प्रेस क्लब का शुभारंभ किया।

ईश्वर सर पर मीडिया और अन्य लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है। मीडिया एक ऐसा साधन है जो जनता और सरकार के बीच सेतु का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि मीडिया निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर अपना कार्य करता है और पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए अपने कार्य को अंजाम देता है । उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से अधिकतर लोग अपने क्षेत्र की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखते हैं और जो समस्याएं  उचित होती है सरकार द्वारा उनका समाधान कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि किसी क्षेत्र के विकास कार्य में मीडिया का बहुत बड़ा योगदान होता है।

उन्होंने कहा कि पत्रकारों के बीमा मामले में सरकार के नियमानुसार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से पत्रकार बीमा योजना में पत्रकारों को सम्मिलित करने का प्रयास किया जाएगा।

इससे पूर्व संयोजक संजीव ठाकुर तथा भीम सिंह ठाकुर द्वारा मुख्य अतिथि को शाल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर प्रेस क्लब संगठन के सभी पदाधिकारी द्वारा भी मुख्य अतिथि को समृद्धि स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

इसके उपरांत विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा नाहन में मोमेंटो शॉप का भी उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं द्वारा करवाई जाने वाली प्रतियोगिताओं तथा स्कूलों में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं के पुरस्कार के लिए मोमेंटो खरीदने हेतु उन्हें अन्य शहरों अंबाला या चंडीगढ़ जाना पड़ता था परंतु उन्हें अब यह सुविधा नाहन में उपलब्ध मिलेगी । उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं का आयोजन खेल खेलेगा युवा तो नशे से दूर रहेगा युवा थीम पर करवाई जाती है ताकि युवा वर्ग को नशे से दूर रखा जा सके । उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए हमें अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

इस अवसर पर एसडीम संगड़ाह सुनील कायथ, डीएसपी मुकेश डडवाल, कनिष्ठ अभियंता जल शक्ति विभाग कुशल सिंह तोमर, बलवीर ठाकुर,अजय भारद्वाज, प्रधान ग्राम पंचायत अंधेरी, भौंण कड़ियाना, लाना पालर, लुधियाना, व्यापार मंडल अध्यक्ष विपुल ठाकुर, प्रेस क्लब संगडाह के सभी पदाधिकारी व पत्रकार तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles