Asokatime’s… 23 October
त्यौहारों के सीजन में मिलावटी मिठाइयों के आदेश के चलते खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मावा से बनी मिठाइयों के 18 सैंपल भरे। विशेष तौर पर दीपावली पर्व को लेकर विभाग काफी चुस्त नजर आया।
विभाग टीम द्वारा यह सैंपल पौंटा साहिब काला आम जनता और दबाव से भरे गए और सैंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया।
बता दें कि नाहन कालाअंब और पौंटा साहिब क्षेत्र में भारी मात्रा में बाहरी राज्य से दूध पनीर व मावा की अन्य खाद्य वस्तुएं पहुंचती हैं।
वेली आयरन की तरफ से आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं आप सभी खुश रहें स्वस्थ रहें।
आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं BROWN WORLD देता है क्वालिटी के साथ विश्वास पिछले पांच दशकों का…
आप सभी को दीपावली की चौधरी परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं… स्वच्छ रहें स्वस्थ रहें…Dr. Harminder
बीकानेर मिष्ठान भंडार (old)की ओर से आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं आओ कुछ मीठा हो जाए बेहतरीन देसी घी से बनी मिठाइयों के लिए एकमात्र जगह…नियर एनफील्ड शोरूम, नेशनल हाईवे…
मिलावटी मिठाइयों की शिकायत के आधार पर विभाग ने छापामार मिठाइयों के सैंपल भरे खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि मावा से बनी मिठाइयों के 18 सैंपल भरे उन्होंने बताया कि विभाग लगातार मिलावटखोरों पर नजर कसे हुए हैं।