News

मारुति की इस गाड़ी ने कर दी थार की बोलती बंद…पढ़िए फीचर्स…

Ashoka Times….11 December 

animal image

अक्सर मारुति की गाड़ियों को बेहद हल्का और फायदेमंद माना जाता है लेकिन इस बार थार को टक्कर देने के लिए मारुति ने एक नई फाइट 2 जिमी मैदान में उतारी है जिसके सामने महिंद्रा की थार भी फीकी पड़ गई है।

Maruti की सबसे मजबूत 5 Door नई Jimny के नए अवतार के सामने Mahindra Thar की बोलती बंद, एडवांस फीचर्स और बेहतरीन माइलेज के साथ Maruti Jimny 5-Door का भारत में लंबे समय से कदम रख चुकी है। यह ऑफ-रोड SUV, 2023 ऑटो Expo में देश में शुरुआत करने वाली है।

animal image

नई जिम्नी को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मारुती SUV के इंजन और ऑफ-रोड गियर के बारे में कुछ नई डिटेल्स सामने आई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के लिए Maruti जिम्नी लाइफस्टाइल SUV की लंबाई 3850mm, चौड़ाई 1645mm, ऊंचाई 1730mm और वीलबेस 2550mm के साथ देखने को मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *