माजरा में 140 लोगों की हुई मुफ्त स्वास्थ्य जांच….
Ashoka time’s…20 July 24

उपमंडल माजरा में आज साईं अस्पताल द्वारा निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 140 लोगों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच की गई।
शिविर में नेत्र रोग,सामान्य रोग एवं हड्डी विशेषज्ञों द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य जाँच एवं सही परामर्श की सेवाएं दी गई।शिविर में नेत्र जाँच विशेषज्ञ अनुराधा सैनी ने मरीजों की आँखों के स्वास्थ्य जांच की एवं आँखों की देखभाल के लिए परामर्श दिया।
साथ ही सामान्य चिकित्सक डॉ हर्ष सैनी द्वारा सामान्य स्वास्थ्य जाँच की गए।हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अवकाश ने रोगियों की जांच एवं उपचार किया तथा कई रोगियों के घुटने बदलने की सलाह दी गई।

शिविर में मरीजों का शुगर एवं बी ० पी ० टेस्ट भी निशुल्क किया गया ।साथ ही मरीजों को जरुरी दवायें मुफ्त उपलब्ध की गयी और उचित दामों पर चश्में भी उपलब्ध किये गए। डॉक्टर ने शिविर में आए लोगों को बताया की श्री साई अस्पताल में मुख्य सभी इन्शुरन्स एवं सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं के तहत मुफ्त इलाज़ की सुविधा उपलब्ध है।
बादल फटने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौ#त….
प्रदूषण फैला रही दो कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई….45 लाख रुपए जुर्माना….कटा बिजली का कनेक्शन
स्थानीय निधि लेखा समिति 21 से 25 जुलाई तक सोलन के प्रवास पर…