Crime/ AccidentDrinksEntertainmentFashionFEATUREDFemaleFoodGadgetsGeneralLatestPolitics

माइनिंग ऑफिसर के खिलाफ फेक न्यूज़ चलने पर शिकायत दर्ज….साइबर सैल जुटा जांच में 

Ashoka Times….2 January 2025

animal image

जिला सिरमौर के माइनिंग ऑफिसर के खिलाफ फेक न्यूज़ बनाकर फेसबुक पर चलाने मामले में शिकायत पुलिस को दी गई है । इस मामले में साइबर सेल जांच में जुट गया है। और जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लिया जा सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार सिरमौर क्रशर एसोसिएशन पांवटा साहिब द्वारा डीएसपी को एक शिकायत सौंपी गई है। शिकायत में लिखा गया है कि एक पेज फेसबुक पर बनाया गया जिस पर माइनिंग ऑफिसर को बदनाम करने के लिए एक वीडियो चलाई गई । यह वीडियो काफी पुरानी बताई जा रही है साथ ही बिना तथ्यों और सबूतों के माइनिंग अधिकारी पर गलत आरोप लगाने के चलते मामला पुलिस तक पहुंच गया है।

सिरमौर क्रशर एसोसिएशन की ओर से पुलिस को शिकायत सौंप दी गई है जिसमें उनके साथ-साथ डिपार्टमेंट को भी बदनाम करने की कोशिश की गई है। एक फेक फेसबुक पेज बनाकर एक पुरानी वीडियो चलाई गई। जिसमें विभाग पर कईं गंभीर आरोप लगाए गए। बता दे की फेक न्यूज़ बनाकर फेसबुक पर डालने वालों का जल्दी खुलासा होगा।

animal image

वही इस बारे में सिरमौर क्रशर एसोसिएशन का कहना है कि फेसबुक पर फर्जी पेज बनाकर विभाग को बदनाम करने का प्रयास किया गया है। जिसकी शिकायत पुलिस को सौंपी गई है उम्मीद है कि जल्द ही इस तरह की हरकत करने वाले आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेगी और कानूनी कार्रवाई अमल लाई जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *