Crime/ AccidentNews

मां के साथ 9 साल के बच्चे को उतारा मौत के घाट…पूरे इलाके में डर का माहौल

Asokatime’s…21 October 

animal image

सिरमौर जिला के पच्छाद उपमंडल में दोहरे हत्याकांड की दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।

उपमंडल मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर चमेंजी पंचायत के ढडेरा गांव में करीब 8-9 साल के मासूम बच्चे को मां के साथ मौत के घाट उतार दिया गया।पुलिस बीती रात की इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा नहीं कर रही।

मृतक महिला की पहचान 30-32 साल की उर्मिला के तौर पर की गई है, जबकि मृतक बच्चे की पहचान सक्षम के रूप में हुई है।

animal image

ऐसा बताया जा रहा है कि मां व बच्चे को मौत के घाट उतारने के लिए तेजधार हथियार का इस्तेमाल किया गया है। वारदात की सूचना पुलिस को शुक्रवार सुबह मिली। तकरीबन 10 बजे पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा भी लगभग 1ः00 बजे घटनास्थल पर पहुंचे।

बताया जा रहा है कि मृतक महिला का पति देवेंद्र सिंह मजदूरी के सिलसिले में नारग गया हुआ था। पति के भाई ने ही पुलिस को वारदात की सूचना दी। मृतक महिला मूलतः ढंगयार की रहने वाली थी, जिसकी शादी ढडेरा गांव में देवेंद्र सिंह के साथ हुई थी।

एक जानकारी ये भी सामने आ रही है कि लगभग 6 साल पहले देवेंद्र सिंह के बड़े बेटे की मौत हादसे में हो गई थी। खेलने के दौरान पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से मृतक सक्षम के बड़े भाई की मौत हो गई थी।

जानकारी के मुताबिक शाम 4 बजे तक शवों को घटनास्थल से पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया था, क्योंकि मौके पर फोरेंसिक टीम का इंतजार किया जा रहा था। फोरेंसिक की जांच के बाद ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। फिलहाल, अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा-302 का मामला दर्ज हुआ है।

पंचायत प्रधान शिशु पाल ने माना कि पूरे इलाके में डर का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पंचायत द्वारा पुलिस को सहयोग दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *