News

महिला प्रधान पर तीन लाख रिश्वत मांगने का आरोप… मामला दर्ज 

Ashoka time’s…23 june 23 

animal image

प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में स्टेट विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो (SV & ACB) ने महिला प्रधान नीलम के खिलाफ तीन लाख की रिश्वत मांगने के आरोप में मुकदमा दायर किया है।

जानकारी के अनुसार ढेला पंचायत के प्रधान नीलम ने इंडस्ट्रियल शेड के निर्माण की एनओसी (NOC) जारी करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता द्वारा लीज पर ली गई जमीन पर औद्योगिक शेड का निर्माण किया जाना था। इसको लेकर पंचायत से एनओसी मांगी गई थी। फिलहाल विजिलेंस की टीम पंचायत प्रधान को रिश्वत मांगने के एक संदिग्ध के तौर पर मान कर चल रही है, लेकिन जांच में तथ्य मिलने के बाद गिरफ्तारी की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।

animal image

विजिलेंस शिमला की एसपी अंजुम आरा ने पुष्टि करते हुए कहा कि पीसी एक्ट की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया जांच की जा रही है।

सिर्फ 4 खजूर रोज़ खाने से आपको मिलेंगे इतने सारे फायदे … खजूर को लेकर कुछ गलतफहमियां होंगी दूर…

पांवटा साहिब में तेज रफ्तार का कहर… सड़क हादसा देख हो जाएंगे हैरान

व्यक्ति का मिला सड़ा गला शव… क्षेत्र में फैली सनसनी…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *