महादेव कांवड़ सेवा समिति’ ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन….
80 दानी सज्जनों ने किया रक्तदान….

Ashoka Times…17 फरवरी
शुक्रवार श्री गीता भवन मंदिर धर्मशाला परिसर में हर हर महादेव कांवड़ सेवा समिति’ द्वारा महाशिवरात्री के शुभ उपलक्ष्य पर रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया।
इस रक्तदान शिविर में हिमालयन ईंस्टीच्यूट जौलीग्रांट के अनुभवी डाक्टर व टीम द्वारा रक्तदान करवाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में समिति के सदस्यों और अन्य द्वारा रक्त दान किया गया। कुल 80 दानी सज्जनो द्वारा रक्त दान किया गया। इस उपलक्ष्य पर इन प्रतिष्ठत सज्जनों द्वारा रक्तदान किया गया।

कांवड सेवा समिति की ओर से सुभाष, नीतिन सिंगला, मंडल महावर, सुख्खा आदि ने सभी का धन्यवाद किया और आगे भी सेवा जारी रखने का प्रण लिया। इस मौके पर सेवा समिति के यूवाओं ने भी रक्त किया।