मलबे की चपेट में आए जेसीबी चालक- परिचालक गंभीर रूप से घायल…
Asokatime’s… 20 October

सोलन-बागथन मार्ग पर फागला के समीप सड़क बहाल करते समय जेसीबी मशीन मलबे की चपेट में आ गई। हादसे में चालक परिचालक दोनों गंभीर रूप से घायल हुए।
हादसे में घायल में परिचालक उपचार हेतु सोलन अस्पताल पहुंचाया गया।बता दें कि मार्ग 24 घंटे बंद रहने से क्षेत्र की करीब आधा दर्जन पंचायतों की आवाजाही ठप रही। मंगलवार शाम 3:00 बजे सड़क बंद हो गई थी।
लोक निर्माण विभाग की ओर सड़क को खोलने का कार्य शुरू किया गया। देर सायं 9:00 बजे पहाड़ी दरकने से काफी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गिरा।

ग्राम पंचायत वासनी, जयहर, चमेंजी, व मानगढ़ आदि के ग्रामीणों ने विभाग से जल्द से जल्द इस सड़क को खोलने की मांग की है, ताकि त्योहारी सीजन में लोगों को आवाजाही करने में परेशानी न हो।
विभाग के कनिष्ठ अभियंता दिशांत कुमार ने बताया कि मंगलवार रात्रि मलबा आने से सड़क बंद हो गई। इस दौरान जेसीबी मशीन भी इसकी चपेट में आई है। साथ ही चालक-परिचालक चोटिल हुए हैं। उन्होंने बुधवार को सड़क बहाल का कार्य जारी रहा। उम्मीद है जल्द वाहनों की आवाजाही शुरू होगी