मनसा देवी मेला सांस्कृतिक संध्या में नूरां सिस्टर का विरोध…कई लोगों को लिया पुलिस ने हिरासत में….
Ashoka Times….31 March

हिमाचल प्रदेश में हिंदू जागरण मंच द्वारा नूरा सिस्टर का विरोध किया गया है उन्होंने कहा कि मनसा देवी मेले की अंतिम संध्या पर नूरा सिस्टर से सांस्कृतिक संध्या नहीं करवाने देंगे।
हिमाचल प्रदेश के बेहद शांत और खुशनुमा माहौल में जिला स्तरीय मनसा देवी मेले की अंतिम संध्या पर नूरा सिस्टर के विरोध में नारेबाजी की गई । हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने कहा कि मनसा देवी मेले में नूरां सिस्टर से सांस्कृतिक संध्या नहीं करवाई जाए ।
दरअसल मेला कमेटी द्वारा मेले की अंतिम संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए नूरा सिस्टर को बुलाया है लेकिन यहां पर उनका जमकर विरोध किया गया जिसके बाद पुलिस ने सख्ती करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया।

हिमाचल प्रदेश जिला स्तरीय मनसा देवी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में मेला कमेटी के खिलाफ भी हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया। करीब एक घंटा तक माहौल तनावपूर्ण रहा। करीब 05:50 पर सड़क पर बैठे मंच के 16-18 कार्यकर्ताओं को पुलिस उठाकर ले गई। इससे पहले तीन मुख्य सदस्यों को उठाया। विरोध कर रहे लोगों ने कार्यकर्ताओं को बिना कारण उठाने पर सवाल कर दिए।
सोलन के धर्मपुर में जिला स्तरीय मनसा देवी मेला तीन दिन तक हुआ। अंतिम सांस्कृतिक संध्या में मेला कमेटी ने नूरां सिस्टर्स को स्टार कलाकार के रूप में बुलाया था। इसका हिंदू जागरण मंच के सदस्य विरोध कर रहे थे। हिंदू जागरण मंच के सदस्य करीब 04:30 बजे धर्मपुर बाजार में एकत्र होना शुरू हुए। वह 05:00 बजे इकठ्ठा हुए और नूरां सिस्टर्स गो बैक के नारे लगाए। मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। मंच के प्रदेश पदाधिकारी मानव शर्मा भी पहुंचे। इसके बाद कालका-शिमला एनएच पांच के किनारे नारेबाजी शुरू कर दी गई।
पकड़े गए दो सदस्यों मनोज, अजय को छोड़ने के लिए भी कहा। इसी दौरान सदस्य अक्षय सूद को भी पुलिस ले गई। इसके बाद मंच के सदस्य स्कूल रोड पर बैठ गए। माहौल खराब होता देख पुलिस को क्यूआरटी बुलानी पड़ी। इसमें पुलिस इन्हें थाने ले गई। कार्यकर्ता मानव ने कहा कि नूरां सिस्टर्स को बुलाने को लेकर पहले से ही विरोध किया जा रहा था। मेला कमेटी मान नहीं रही थी।उधर, डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने कहा कि हिंदू जागरण मंच के कुछ लोगों ने नूरां सिस्टर्स को बुलाने को लेकर विरोध किया। उन्हें हिरासत में लिया गया है।
जन-समस्याओं का समय पर समाधान करें अधिकारी-हर्षवर्धन चौहान
हिमाचल में 125 यूनिट मुफ्त बिजली हो सकती है बंद…
शस्त्र पूजन के साथ नारी शक्ति को याद करवाई मान सम्मान से जीने की बात…*
Family vacation tips…ऐसे करें समर वेकेशन की तैयारी…
द स्कॉलर्स होम ब्रांच माजरा का शुभारंभ…
सांसद बोले अमृतपाल को रावी पार कर पाकिस्तान चले जाना चाहिए..