28.1 C
New York
Thursday, July 31, 2025

Buy now

मजदूरी के बहाने प्रवासी मजूदर दे रहे चोरी, डकैती और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम…

Ashoka Times….18 May 2025

हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों के इनामी अपराधी अपराध को अंजाम दे रहे ऐसे ही एक मामले में 10 लाख की लूट करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।

बता दें कि 11 मई को मंडी जिला के सुंदरनगर में एक बुजुर्ग दंपति से बंदूक की नोक पर 10 लाख की लूटपाट करने के 5 आरोपियों को मंडी पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। 4 अपराधियों को यूपी से गिरफ्तार किया गया है जबकि उनका एक साथी मंडी जिला के बल्ह से गिरफ्तार किया गया है। जो अपराधी यूपी से पकड़े गए हैं इन पर यूपी पुलिस ने भी ईनाम रखा हुआ है।

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि इन अपराधियों ने पहले 10 मई को मंडी शहर से एक बाइक चुराई और इसके बाद दूसरे दिन 11 मई को सुंदरनगर में सेवानिवृत प्राधानाचार्य के घर बंदूक की नोक पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारी जुटाने के बाद जैसे ही मंडी पुलिस की टीम इन तक पहुंची, उससे पहले ही यूपी पुलिस ने मुठभेड़ में 2 आरोपियों जावेद और शाहिद को गिरफतार कर लिया था।

यूपी में पकड़ा गया एक अन्य आरोपी यूपी पुलिस की हिरासत में ही है। उसे भी जल्द ही पूछताछ के लिए मंडी लाया जाएगा। पाचों आरोपियों की पहचान निवासी मुज्जफर नगर यूपी के रूप में हुई है। यूपी में पकड़े गए चारों अपराधियों से यूपी पुलिस ने मंडी से चोरी की गई बाइक और सुदरनगर से की गई डकैती को भी रिकवर कर लिया गया है।

एसपी मंडी ने बताया कि जावेद और सरताज ने मंडी शहर में बाइक चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था। इनके चेहरे सीसीटीवी में साफ नजर आ रहे थे। इसी सीसीटीवी फुटेट के आधार पर मंडी पलिस कड़ी से कड़ी को जोड़ते हुए इन अपराधियों तक पहुंच पाई। बता दें कि बाहरी राज्यों से हिमाचल में मजदूरी करने बहाने आए प्रवासी मजूदर चोरी, डकैती और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। मंडी जिला में पिछले 3 महीनों में दो ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें डकैती और लूटपाट की बड़ी घटना को बाहरी राज्य के प्रवासी मजदूरों ने अंजाम दिया है। यह प्रवासी मजदूर पहले वाहन चोरी कर रहें हैं और फिर इन वाहनों का इस्तेमाल लूटपाट की घटनाओं में कर रहें है।

बता दे कि हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र पांवटा साहिब, कालाआम, बद्दी में भी सैकड़ो की तादाद में बाहरी राज्यों के लोग आकर काम कर रहे हैं जिन में अधिकतर पर कई संगीन अपराध करने के आरोप है। जिला सिरमौर में भी एसपी सिरमौर के निर्देश गत दिनों पांवटा पुलिस को दिए गए थे जिसमें विशेष तौर पर सीमा क्षेत्र में रह रहे किराएदारों की पुलिस वेरीफिकेशन आवश्यक करवाई जानी थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles