News

मंडी समिति पर फिर घटिया सामग्री इस्तेमाल के आरोप… किसानों को उठाना पड़ रहा नुकसान…..

मंडी समिति पर फिर घटिया सामग्री इस्तेमाल के आरोप… किसानों को उठाना पड़ रहा नुकसान…..

animal image

Ashoka Times….14 October 2024

मंडी समिति पांवटा साहिब एक बार फिर सुर्खियों में है। किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा मंडी समिति द्वारा जो शेड और फर्श बनाया गया है वह घटिया सामग्री से तैयार किया गया है, जिसका नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है।

इस बारे में आरोप लगाते हुए लायक राम जो की एक किसान है, उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब की मंडी में धान की खरीद का कार्य शुरू हो चुका है। पहले तो यह कार्य ही दस दिन देरी से शुरू किया गया क्योंकि इस बार धान की फसलें सितम्बर में ही तैयार थी। दूसरा, मंडी में नए बने शेड के निर्माण में घटिया किस्म की समिग्री प्रयोग किया गया है। इस शेड के फर्श से धूल ही धूल निकल रही है और इसी धूल में किसानों की कड़ी मेहनत की कमाई बर्बाद की जा रही है।

animal image

धान की तुलाई जहां फर्श पर हो रही है, वहां धूल के कारण एक ट्रॉली से 30 से 35 किलोग्राम धान मिट्टी में मिल कर बर्बाद हो रहा है, तथा एक किसान को एक ट्रॉली धान तुलाई से करीब एक हज़ार रुपए का नुकसान हो रहा है। इस बारे में धान खरीदी कार्य में शामिल लोगों से तथा किसान यूनियन के प्रधान तरसेम सिंह से भी फोन पर बात की गई किंतु अभी तक कोई सुखद परिणाम नहीं मिले हैं।

इस के अतिरिक्त किसानों के लिए चाय नाश्ते की सुविधा की भी कोई व्यवस्था नहीं है। तुलाई में बहुत देरी हो रही है। तुलाई लेबर तथा ठेकेदार का व्यवहार भी किसानों के प्रति सही नहीं है, उन की बात अनसुनी कर दी जाती है। आप अनुमान कीजिए यदि एक किसान को एक धान ट्रॉली की बिक्री पर एक हज़ार रुपए का नुकसान होगा तो यह आंकड़ा कहां जायेगा। किसान मजबूर है, लाचार है, इस की कोई नहीं सुनता। क्या कोई जिम्मेदार अधिकारी या पत्रकार इस अनदेखी को सरकार के ध्यान में लायेगा या कोई जांच एजेंसी इस शेड के घटिया निर्माण की जांच करेगी, यह तो ईश्वर जानें किंतु किसानों को लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *