News

भीषण अग्निकांड में 15 कमरे जल कर राख….40 वर्षीय गंभीर घायल

Ashoka time’s…8 December 23

animal image

शिमला के संजौली में बीती रात करीब 11:55 बजे कंवर पार्किंग इंजन घर में पुराने मकान में आग लगाने से लोगों में हड़कंप मच गया। हादसे में (40) पुत्र नर बहादुर नेपाली झुलस कर घायल हो गया है।

आग लगने पर फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड भी घटनास्थल पर पहुंची।रात करीब 1:00 बजे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।आग में करीब 15 कमरे जलकर राख हो गए।

स्थानीय लोगों ने घायलावस्था में उसे आईजीएमसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया।

animal image

मिली जानकारी के अनुसार आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। वहीं आग से हुए नुकसान संबंधित विभाग द्वारा आकलन करने के उपरांत बताया जा सकता है। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।

बस ने मारी 27 वर्षीय महिला को टक्कर…दर्दनाक मौत

सिरमौर जोन के निदेशक पद के लिए एक नामांकन प्राप्त, 11 दिसम्बर को होगी जांच..

युवक के साथ मारपीट सिर पर गंभीर चोट…दो के खिलाफ मामला दर्ज

09 से 10 दिसंबर तक उपायुक्त कार्यालय व एसएफडीए के लिए यातायात आवाजाही वैकल्पिक मार्ग से होगी- सुमित खिमटा

मरीजों को नहीं मिलेगी अस्पताल में शौचालय की सुविधा…!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *