Asokatime’s… 20 October
हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली विधानसभा से अपना नामांकन पत्र भरा। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया।
जनसभा को संबोधित करने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। जनता को संबोधित करने के लिए बनाया गया मंच टूट गया और धड़ाम से नीचे गिर गए ।लेकिन जल्द ही सभी लोगों को टूटे हुए मंच से बाहर निकाला गया।
वहीं नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी जमीन पर खड़े होकर ही लोगों को संबोधित किया। घटना में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री समेत कुछ लोग आंशिक रूप से घायल हुए, हालांकि नेता प्रतिपक्ष घटना के तुरंत बाद लोगों को संबोधित करने के लिए आगे आ गए।
बता दें कि घायलों को फौरन वाहनों में बिठाकर उपचार के लिए अस्पताल की तरफ ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि इस मंच पर 15 से 20 लोगों के भार की क्षमता थी, लेकिन जोश जोश में लोग मंच पर चढ़ते गए और भार अधिक होने के चलते यह मंच टूट गया।
उन्होंने कहा कि इस सरकार के सिर्फ 25 दिन ही शेष बचे हैं। जनसभा को संबोधित करने के लिए आगे आए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली का विधायक इतना कमजोर नहीं कि मंच के टूटने से टूट जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अभी मंच टूटा है ठीक 25 दिन के बाद प्रदेश की भाजपा सरकार भी टूटेगी और धड़ाम से गिरेगी।