भारी मात्रा में नशीले पदार्थ चरस के साथ दो गिरफ्तार ….
भारी मात्रा में नशीले पदार्थ चरस के साथ दो गिरफ्तार ….

Ashoka Times….16 October 2024
राजगढ़ की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान रात करीब 02:30 बजे नजद कडियुथ सड़क मोड़ पर एक मोटरसाइकल पर स्वार दो व्यक्तियों विरेन्द्र, निवासी गाँव टपरोली, राजगढ़, जिला सिरमौर तथा मोटरसाइकल चालक के साथ पीछे बैठे दुसरे व्यक्ति कपिल कुमार, निवासी टपरोली तहसील राजगढ़ के कब्जे से 982 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर उपरोक्त दोनों व्यक्तियों विरेन्द्र तथा कपिल कुमार के विरुद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (NDPS Act) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया और मामले में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । मामले में आगामी अन्वेषण जारी है । अन्वेषण के दौरान यह भी पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि आरोपी नशीले पदार्थों को कहाँ से लेकर आए हैं और अन्य कौन-2 लोग इनके साथ शामिल हैं ।