Ashoka Times ….8 april 2025
सिरमौर जनपद के पांवटा साहिब उपमंडल में एसआईयू टीम ने नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। सोमवार को विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) सिरमौर की टीम ने NH 707 पर स्थित रेन शेल्टर जामली के समीप एक व्यक्ति को भारी मात्रा में अवैध चरस और नकदी के साथ धर दबोचा।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बेसु राम पुत्र स्वर्गीय मोही राम (65), निवासी गांव एवं डाकघर नैनीधार, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर (हि.प्र.) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से कुल 2 किलो 105 ग्राम अवैध चरस और ₹39,700 की नकदी बरामद की गई।
आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह इस अवैध चरस की तस्करी में अकेला शामिल था या उसके पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें SIU की टीम ने त्वरित और प्रभावशाली कार्यवाही करते हुए आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी यह चरस कहां से ला रहा था और इसका वितरण किन क्षेत्रों में किया जाना था।