News

भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा शिवालिक फासिल पार्क सुकेती में पर्यटन दिवस का आयोजन….

Ashoka time’s…27 September 23 

animal image

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) राज्य इकाई पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश द्वारा आज बुधवार को शिवालिक फॉसिल पार्क सुकेती में विश्व पर्यटन दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उददेश्य समाज में हरित विकास के साथ-साथ निवेश, सतत विकास और समृद्धि है। 

इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में हरित विकास के साथ-साथ निवेश, सतत विकास और समृद्धि के विषय के अनुरूप भू-पर्यटन की भूमिका पर जागरूकता बढ़ाना था।

इस कार्यक्रम में हिमालयन इंस्टीट्यूट कालाआम के संकाय और छात्रों ने भाग लिया जिसमें शिवालिक जीवाश्म पार्क के भूवैज्ञानिक महत्व पर प्रस्तुति, संग्रहालय का दौरा और जीवाश्म सम्बन्धी गतिविधियां शामिल रहीं।

animal image

कार्यक्रम के दौरान संकाय सदस्यों और छात्रों को उनके आसपास की भौगोलिक स्थिति के बारे में जागरूक किया गया और साथ ही शिवालिक पार्क को पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाने पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन जीएसआई चंडीगढ़ द्वारा किया गया जिसका नेतृत्व अजय कुमार तलवार, निदेशक टीसी ने किया तथा टीम सदस्यों में रमेश लैशराम, निशात, हसदे दिलीप, सविता कुमारी, कुर्बान अली तारिक और श्री अश्वनी शर्मा आदि भूविज्ञानी शामिल रहे। प्रतिभागी विजेताओं को इस अवसर पर पुरस्कार भी वितरित किये गये।

सर्पदंश से 18 वर्षीय युवती की मौत…शव परिजनों को सुपुर्द..

पांवटा का राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव 26 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक -सुमित खिमटा

मेले और त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति को जीवित रखने में अहम भूमिका निभाते हैं-अनिरूद्ध सिंह

हर्षवर्धन चौहान ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का लिया जायजा

शिलाई क्षेत्र का जन प्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता-हर्षवर्धन चौहान

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *