आपदा में तलाशा लिया अवसर…पढ़िए क्या है पूरा मामला…
Ashoka Times…14 March 2024/पांवटा साहिब
पांवटा साहिब की भाटावाली पंचायत प्रधान और सचिव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं बरसात में हुई आपदा में आवास योजना में जम कर भ्रष्टाचार किया गया है।शिकायत dsp पांवटा साहिब को भी सौंपी गई है।
जिस वक्त पूरे हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते आपदा बरस रही थी उस वक्त कुछ लोग इस आपदा में अवसर तलाश कर रहे थे सत्ता में बड़े नेताओं की ठीक नाक के तले भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र कुमार शर्मा पुत्र जय प्रकाश निवासी बातामंडी ने लिखित शिकायत दी है की उन्होंने खंड विकास अधिकारी पांवटा साहिब से सूचना के अधिकार के तहत सूचना प्राप्त की है कि गत वर्ष आपदा के तहत आवास योजना में अवलोकन करने पर पाया गया की तकरीबन 13 लोगों को लाभ दिया गया है उन सभी के मौके पर पक्के मकान बने हुए हैं तथा किसी के मकान को आपदा के दौरान कोई नुकसान नहीं हुआ दरअसल पंचायत प्रधान राकेश कुमार पर यह गंभीर आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने जम कर भ्रष्टाचार किया है जबकि धरातल पर आपदा के दौरान भाटांवाली पंचायत में कोई नुकसान हुआ ही नही है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि सिर्फ और सिर्फ अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए पंचायत प्रधान राकेश कुमार और सचिव ने फर्जी तरीके से रिपोर्ट बनाकर भ्रष्टाचार किया है। दूसरी और सत्ता में ताबीज राजनेताओं के दम पर पुलिस पर भी दबाव बनाया गया है और इस पूरी शिकायत को ठंडा बस्ती में डाल दिया गया है।
वही शिकायतकर्ता को भी लगातार धमकियां दी जा रही हैं क्या अगर उसने अपनी शिकायत वापस न ली तो उसे जान से मार दिया जाएगा।
फिलहाल इस शिकायत पर कई सप्ताह बाद भी कोई कार्रवाई पुलिस की ओर से नहीं की गई है इसका कारण सट्टा का दुरुपयोग बताया जा रहा है। फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर आरटीआई में भी बड़ा खुलासा सामने आ रहा है डीसी सहित विजिलेंस को भी शिकायत भेजी जा रही है।
सिरमौर में 62 पीड़ितों को 71.45 लाख से अधिक राहत राशि वितरित – सुमित खिमटा
सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंकने पर दो बैंकों के खिलाफ कार्रवाई….
सहायक ऑपरेटर व हेल्पर के भरें जाएंगे 150 पद….
राज्यपाल पीएम-सूरज पोर्टल के शुभारंभ समारोह में वर्चुअल माध्यम से जुड़े…