Ashoka Times…6 March 2024
देश के जाने-माने बॉलीवुड हीरो रणदीप हुड्डा भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ सकते हैं। वह हरियाणा से अपनी किस्मत आजमाने को तैयार हैं।
बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के हीरो वीर सावरकर पर रणदीप सिंह हुड्डा एक फिल्म बना रहे हैं जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी काफी आनंदित है और इस एवेज में उन्हें हरियाणा से चुनाव लड़ा सकती हैं।
बता दे की उनके रोहतक लोकसभा सीट से BJP की टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। हालांकि अभी भाजपा से मौजूदा सांसद अरविंद शर्मा हैं, लेकिन कांग्रेस से कड़े मुकाबले को देखते हुए उन्हें यहां के बजाय करनाल शिफ्ट कर इस सीट से रणदीप हुड्डा को भाजपा उतारने की तैयारी कर रही है।
वह हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे एवं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को टक्कर दे सकते हैं। कांग्रेस से दीपेंद्र को टिकट मिलने की पूरी संभावना है। इसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है। इससे पहले रणदीप हुड्डा नामचीन फिल्मों में अपना नाम कमा चुके हैं उनके नाम कई बेहतरीन फिल्में रही हैं जिसमें सबसे ऊपर जिस्म 2, सरबजीत, किक, सुल्तान, बाग़ी जैसी फिल्मों में वह गजब की एक्टिंग कर चुके हैं।
सूत्र बता रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी रोहतक से अपना उम्मीदवार बदल कर रणदीप हुड्डा को कर सकती है लेकिन हरियाणा के रोहतक में दीपेंद्र हुड्डा बेहद ताकतवर उम्मीदवार हैं जनता के बीच उनके पेट हीरो रणदीप हुड्डा से कहीं ज्यादा है ऐसे में दीपेंद्र हुड्डा और रणदीप हुड्डा के बीच यह टक्कर देखने लायक रह सकती है।
नारी शक्ति वंदन समारोह में की गई संदेश खाली में महिला उत्पीड़न की निंदा
विनय कुमार ने हरिपुरधार में राज्य सहकारी बैंक शाखा का किया उद्घाटन…
सुमित खिमटा ने डिग्री कॉलेज नाहन में स्थापित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया