News

भाजपा सरकार में हुआ लैंडलाइन फोन घोटाला ?… कांग्रेस ने लगाए आरोप…पढ़िए क्या है पूरा मामला…

Ashoka Times….8 April 23 

animal image

हिमाचल प्रदेश लैंडलाइन फोन खरीद में बड़ा किए जाने का मामला सामने आया है दरअसल आईजीएमसी के लिए 400 लैंडलाइन फोन सेट खरीदे गए थे प्रत्येक सेट ₹15000 कीमत में खरीदा गया था जबकि इस तरह के सेट बाजार में 1000 से लेकर 15 सो रुपए तक आसानी से मिल जाते हैं।

60 लाख रुपए तक का फर्जीवाड़ा ….

सूत्रों के अनुसार अस्पताल प्रबंधन को एक लैंडलाइन फोन सेट लगभग ₹15000 में मिला है जबकि यह सैट बाजार में 1000 से 1500 रूपये के बीच आसानी से मिल जाते हैं अब मामला खुलने पर आईजीएमसी प्रबंधन ने पीडब्ल्यूडी इलेक्ट्रिसिटी विंग के अधिकारियों से इस पूरे मामले का रिकॉर्ड तलब किया है जिसके तहत कई अधिकारी इस मामले में दोषी पाए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि यह फर्जीवाड़ा ₹60 लाख तक है।

animal image

अगर आपका बच्चा खाता है मिट्टी या चौक तो ये खबर है आपके लिए… 

साधू सन्यासी क्यों ओढ़ते हैं भगवा रंग…क्या है केसरिया रंग का वैज्ञानिक आधार…. 

उधर आईजीएमसी के सीनियर चिकित्सा अधीक्षक डॉ राहुल सराव ने कहा कि अगर लैंडलाइन फोन की कीमत जो लगभग ₹15000 है इनके दस्तावेज मांगे गए हैं अगर कोई घपला पाया जाता है तो अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जाएगा।

सिर्फ इतना ही नहीं लैंडलाइन मोबाइल दीपू पर ₹25000 तक मूल्य अंकित किया गया है इस तरह की एमआरपी पूरी तरह से फर्जी मानी जा रही है। आईजीएमसी अधिकारियों का कहना है कि इस खरीद-फरोख्त में उनके अधिकारियों को भी सम्मिलित नहीं किया गया था।

उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि भाजपा सरकार में हुए इस तरह के कई घोटाले धीरे-धीरे सामने आएंगे अपने आपको पाक पवित्र कहने वाली सरकार के राज में किस तरह से अधिकारियों ने घपलेबाजी की है इसका यह सिर्फ एक उदाहरण मात्र है।

शहर को सजाया दुल्हन की तरह…श्री श्याम सखा मंडल द्वारा करवाया जा रहा भव्य संकीर्तन का आयोजन… 

किसी डॉक्टर से कम नहीं हैं स्मार्टवॉच…आप को स्वस्थ रखने में करती है मदद… 

मिट्टी का घड़ा आपकी सेहत पर कैसे डालता है प्रभाव…पढ़िए किन बीमारियों पर…. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *