भाजपा प्रत्याशी बलदेव तोमर ने कांग्रेस को दिया झटका… 20 परिवारों ने थामा भाजपा का दामन
Ashoka time’s…2 November

उपमंडल पौंटा साहिब शिलाई विधानसभा क्षेत्र के तहत दुगाना पंचायत में कांग्रेस को बड़ा झटका प्रधान सहित 20 परिवारों ने कांगरे छोड़ भाजपा का दामन थामा है।
दुगाना पंचायत में आयोजित चुनावी कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी बलदेव तोमर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज से पहले शिलाई क्षेत्र को पिछड़े क्षेत्र में जाना जाता है लेकिन अब पूरे प्रदेश में शिलाई विधानसभा क्षेत्र के विकसित क्षेत्र के नाम से चर्चा की जाती है।
उन्होंने कहा कि मस्तभोज क्षेत्र के एक ही परिवार ने 60 साल तक शिलाई विधानसभा क्षेत्र में राज्य है लेकिन उसके बाद भी यह क्षेत्र पिछड़ा हुआ है।

वहीं भाजपा सरकार ने एक दर्जन से अधिक पंचायतों का केंद्र बिंदु कफोटा में एसडीएम कार्यालय बीएमओ कार्यालय विद्युत बोर्ड कार्यालय व सीएचसी अस्पताल तथा तिलौधार में बीडीओ कार्यालय खोल कर दिया है जिस कारण क्षेत्र के लोगों को घर द्वार ही सुविधा मिल रही है।
बलदेव तोमर ने कहा कि इस क्षेत्र के ठीक सामने उत्तराखंड के जौनसार बावर जनजातीय घोषित हुआ है लेकिन हमारे क्षेत्र को उस समय यहां के नेताओं ने विफलता के कारण पीछे रह गया और शिलाई विधानसभा क्षेत्र की जनता को 55 साल तक वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया गया।
बलदेव तोमर ने कहा कि हमने शिलाई की जनता की हर मांग को पूरा करने का प्रयास किया है और अब इस कर्ज को चुकाने का वक्त आया है।शिलाई में भाजपा के पक्ष में मतदान कर प्रदेश में बनने वाली भाजपा सरकार में अपना सहयोग करें।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा, जगदीश चौहान मुंशीराम पुंडीर कमलेश पुंडीर, धनवीर पुंडीर ,हिरदा पुंडीर, रंगीलाला पुंडीर, बलवीर पुंडीर, तपेंद्र पुंडीर, सुनील चौहान, गुमान सिंह चौहान, आशा तोमर, रविंद्र पुंडीर, सुरेश चौहान, नरेश तोमर आदि मौजूद थे