भरोग बनेडी़ कच्चे रास्ते से गिरा खच्चर… ग्रामीणों द्वारा रेस्क्यू
Asokatime’s…17 October

श्री रेणुका जी के क्षेत्र भरोग बनेडी़ गांव में कच्चे रास्ते को लेकर ग्राम वासियों ने रोष जताया है।बता दें कि कई बार इस रास्ते से कई बार स्कूल के बच्चे और पशु गिर चुके है और आगे भी इस तरह का खतरा बना हुआ है।
वही एक ताजा मामला सामने आया है जहां कच्चा रास्ता होने की वजह से एक खच्चर सड़क से नीचे की ओर आ गिरा। जिसका रेस्क्यू स्थानीय लोगों द्वारा किया गया।
बताया जा रहा है की इस रास्ते की मांग को लेकर ग्राम वासी कई बार ग्राम प्रधान से मिल चुके है पर ग्राम प्रधान ने आश्वासन के अलावा कोई मदद नहीं दी। ग्रामीणों ने बताया कि आगे भी इस तरह का खतरा बना हुआ है।