भजन गा रहे व्यक्ति पर तेज धार हथियार से हमला…व्यक्ति की गई जान… पढ़ें क्या है पूरा मामला
Ashoka Times….16 December 2024

हिमाचल प्रदेश में भजन गा रहे एक व्यक्ति पर पड़ोसी ने तेज धार हथियार से हमला कर दिया जिसमें व्यक्ति की मौत हो गई।
सोमवार सुबह शिवनुआले, ज्वाली, कांगड़ा में भजन गा रहे व्यक्ति की पड़ोसी ने तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। नुआला में व्यक्ति की हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पड़ोसी ने डेढ़ किलोमीटर दूर पहुंचकर इस वारदात को अंजाम दिया। मृतक की पहचान रछपाल काका (44) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रछपाल काका नुआला में भजन गा रहा था, इस दौरान आरोपी छूनका मौके पर पहुंचा और उस पर हमला कर दिया।
वहीं आरोपी छूनका ने घटना के बाद पुलिस थाना जवाली में आत्म समर्पण कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। आरोपी ने हमला क्यों किया, इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मृतक ट्रैक्टर चालक था, जबकि आरोपी गन्ने का जूस बेचने के अलावा अन्य कार्य करता था। एसपी कांगड़ा ने बताया कि मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई की जा रही है।