News

ब्रेक फेल होने से ट्रैवलर पहाड़ी से जा टकराई…7 लोगों सहित दो बच्चे घायल…

Asokatime’s… 11 October

animal image

जोगिंदरनगर उपमंडल के लडभड़ोल क्षेत्र में एक टेंपो ट्रैवलर वाहन हादसे शिकार में 7 लोगों सहित दो बच्चें गंभीर रूप से घायल हुए है।

बता दें हादसा मंगलवार दोपहर लडभडोल क्षेत्र के गोलवां के पास का बताया जा रहा है ट्रेवलर में सभी लोग जोगिंदरनगर के बनोह से सिमसा माता मंदिर जा रहे थे अचानक ब्रेक फेल होने से ट्रैवलर पहाड़ी से जा टकराई गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।

animal image

हादसे में घायलों की पहचान…

रानी देवी (36), ओम प्रकाश (54) , जुमला देवी (55), आयुष (8), निकी (47), चालक संदीप गुलेरिया (42) के रूप में हुई है।ओमप्रकाश, रानी देवी और निक्की देवी की हालत गंभीर देखते हुए पालमपुर रैफर कर दिया गया है।

पुलिस चौकी प्रभारी राज सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *