बैच वाइज भरे जाएंगे स्टाफ नर्स के 21 पद…
Ashoka time’s…12 December 23

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग शिमला की ओर से स्टाफ नर्स के 21 पद बैच वाइज भरे जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों में सामान्य श्रेणी में 11 पद जनवरी, 2010 बैच, एससी के पद अक्तूबर, 2010, एससी वर्ग की बीपीएल श्रेणी में दो पद जून, 2013 पद, ओबीसी के चार पद अक्तूबर, 2010 बैच तथा ओबीसी वर्ग की स्वतंत्रता श्रेणी में एक पद अक्तूबर, 2016 बैच में से भरे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जिला ऊना के जीएनएम और बीएससी नर्सिंग अभ्यर्थी जो बैच और श्रेणी में पात्र है और जिन्होंने अपना नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं करवाया, वे 13 दिसंबर तक संबंधित रोजगार कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https//eemis.hp.nic.in में नाम दर्ज करवा लें। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01975-226063 पर संपर्क कर सकते हैं।

अनियंत्रित हो कार खाई में गिरी… व्यक्ति की मौत
कार और स्कूल बस के बीच टक्कर…हादसे में आशा वर्कर की मौत
इन क्षेत्रों में 13 दिसंबर को रहेगी विद्युत आपूर्ति बंद…
फार्मा फोर्स कंपनी में प्रबंधन की बड़ी लापरवाही, एक युवक की गई जान…
पांवटा-शिलाई नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद….