बेरहम गर्मी….अघोषित विद्युत कटों ने बढ़ाई लोगों की परेशानी…. क्या बोले अधिकारी…
Ashoka Times….31 may 2024

पांवटा साहिब में तेज गर्मी के बीच अघोषित बिजली कटों के कारण लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शुक्रवार को पांवटा साहिब सुबह 10:30 के करीब अघोषित विद्युत कट लगाया गया इस दौरान दोपहर बाद तक 45 डिग्री टेंपरेचर के बावजूद विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं की जा सकी।
बता दें कि पांवटा साहिब में पिछले कई दिनों से लोग परेशान है विशेष तौर पर पांवटा साहिब के देवी नगर एरिया में सबसे ज्यादा लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए पवन कुमार, निखिल गुप्ता, सोम प्रकाश, ओमी, नसीब चंद, कुलविंदर सिंह, सतवंत सैनी आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि पिछले कई सप्ताह से पांवटा साहिब में लगातार अघोषित कटों के कारण आम जनता परेशान है।

बता दे कि लोग आरोप लगा रहे हैं की विद्युत विभाग में ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के कारण लगातार अघोषित कट लगाए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी और सोशल मीडिया पर विद्युत मंत्री रहे भाजपा विधायक पर भी लोग उंगलियां उठा रहे हैं कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी हालात जस के तस बने हुए हैं। जिस तरह पहले गर्मी के समय में बार-बार विद्युत कट लगाकर आम लोगों को कष्ट पहुंचाया जाता था वही हाल सालों के बाद भी नहीं सुधर पाए हैं।
वही जब इस बारे में विद्युत अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गिरी पावर हाउस से ही विद्युत आपूर्ति बंद है लगातार कर्मचारी बड़े फाल्ट को ढूंढ रहे हैं जैसे ही फाल्ट मिल जाता है विद्युत आपूर्ति सूचारु रूप से शुरू कर दी जाएगी।