News

बेरहम गर्मी….अघोषित विद्युत कटों ने बढ़ाई लोगों की परेशानी…. क्या बोले अधिकारी…

Ashoka Times….31 may 2024

animal image

पांवटा साहिब में तेज गर्मी के बीच अघोषित बिजली कटों के कारण लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शुक्रवार को पांवटा साहिब सुबह 10:30 के करीब अघोषित विद्युत कट लगाया गया इस दौरान दोपहर बाद तक 45 डिग्री टेंपरेचर के बावजूद विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं की जा सकी।

बता दें कि पांवटा साहिब में पिछले कई दिनों से लोग परेशान है विशेष तौर पर पांवटा साहिब के देवी नगर एरिया में सबसे ज्यादा लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए पवन कुमार, निखिल गुप्ता, सोम प्रकाश, ओमी, नसीब चंद, कुलविंदर सिंह, सतवंत सैनी आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि पिछले कई सप्ताह से पांवटा साहिब में लगातार अघोषित कटों के कारण आम जनता परेशान है।

animal image

बता दे कि लोग आरोप लगा रहे हैं की विद्युत विभाग में ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के कारण लगातार अघोषित कट लगाए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी और सोशल मीडिया पर विद्युत मंत्री रहे भाजपा विधायक पर भी लोग उंगलियां उठा रहे हैं कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी हालात जस के तस बने हुए हैं। जिस तरह पहले गर्मी के समय में बार-बार विद्युत कट लगाकर आम लोगों को कष्ट पहुंचाया जाता था वही हाल सालों के बाद भी नहीं सुधर पाए हैं।

वही जब इस बारे में विद्युत अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गिरी पावर हाउस से ही विद्युत आपूर्ति बंद है लगातार कर्मचारी बड़े फाल्ट को ढूंढ रहे हैं जैसे ही फाल्ट मिल जाता है विद्युत आपूर्ति सूचारु रूप से शुरू कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *