31.6 C
New York
Tuesday, August 12, 2025

Buy now

बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाली CANDDY… पुलिस में मामला दर्ज जांच शुरू…

Ashoka Times…28 November 

उपमंडल पांवटा साहिब में एक व्यक्ति की अमानवीय हरकत के चलते पावटा पुलिस ने मामला दर्ज करवाया गया है दर्शन इस व्यक्ति ने अपने मालिक की कुत्तिया को पीट-पीटकर बेरहमी से मार डाला जिसका खुलासा सीसीटीवी में हुआ है।

इलाके के जाने माने उद्योगपति अरुण गोयल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अरुण गोयल ने अपनी शिकायत में बताया कि 24 नवंबर को वे परिवार सहित बाहर गए हुए थे। रात को लगभग 8:49 बजे इसके नौकर ललित ने Call पर बताया कि कुतिया नाम CANDY रसोई मे मरी हुई पड़ी है। तो यह रात 1-00 बजे के करीब घर आये तो देखा कि CANDY रसोई घर मे मरी पडी थी व उसके सिर के चारो तरफ खून बिखरा पड़ा था।

उसे प्राकृतिक रूप से मरा हुआ जानकर उन्होंने 25 नवंबर को वालिया पम्प के सामने हमारे निजी प्लाट मे जमीन मे दबा दिया।

जब उन्होंने सीसीटीवी में 24 नवंबर शाम की Video Recording देखी, तो उसमे पाया कि इनका Dog Keeper Badri Dutt S/O Late Laxmi Dutt निवासी गाँव मुआनी जि० पिथोरागढ ने Candy को गुस्से मे गलत तरीके से उठाया और उसे मारता हुआ रसोई मे ले गया। वहां से लगभग 1 मिन्ट मे दरवाजा बन्द कर के बाहर निकल गया।

फिलहाल डॉग किपर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles