बुजुर्ग महिला को मारी अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर…दर्दनाक मौत….
ऐसे हादसों को रोकने के लिए सीनियर सिटीजन लगातार उठा रहे आवाज़…

Ashoka Times….25 December 2024
मंगलवार को पांवटा साहिब बद्रीपुर के समीप दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हिट एंड रन मामले में गिरिपार शिलाई क्षेत्र की महिला की दर्दनाक मौत हो गई। शिनाख्त होने पर महिला का पोस्टमार्टम करवाया गया है।
पिछले लंबे समय सीनियर सिटीजन लगातार स्थानीय पुलिस प्रशासन को नेशनल हाईवे पर अवस्था को लेकर आवाज उठाते रहे हैं लेकिन उनकी कभी किसी ने उनकी आवाज को नहीं सुना। बद्रीपुर चौक और उसके आसपास 200 मीटर एरिया में लगातार अवैध पार्किंग और लंबे जाम के कारण सड़क पर चलने वाले आम आदमी का जीवन खतरे में पड़ा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह पांवटा के बद्रीपुर चौक के समीप हादसा हुआ। इसमें गुरदेई देवी (65) पत्नी बुगला राम निवासी शिलाई क्षेत्र के बसौग गांव की निवासी महिला को टक्कर मारी गई। महिला अपनी बेटी के पास पांवटा आई थी। मंगलवार सुबह थैरेपी सेंटर जाते वक्त अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। महिला के सिर पर गंभीर चोटें आई थीं जिसके बाद अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पहले शव की पहचान नहीं हो सकी थी। इसके चलते पुलिस टीम ने मृतक महिला का शव पांवटा शवगृह में रखवाया था। बाद में परिजनों ने पहचान कर ली थी।
मौके पर पहुंचे मृतक महिला के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस बात पर आक्रोश है कि हादसे के बाद घायल को उठाने व अस्पताल पहुंचाने की जगह आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। परिजनों ने इस मामले की उचित जांच की मांग रखी है।