बीबीएमबी गोताखोरों द्वारा गोबिंद झील में डूबे 22 वर्षीय युवक का शव बरामद…
Ashoka time’s….8 December

बिलासपुर जिला के ज्योरीपतन घाट में गोबिंद सागर झील में डूबे 22 वर्षीय युवक का शव बरामद हो गया है।
मृतक युवक की पहचान सचिन ठाकुर, पुत्र श्याम लाल, गांव पट्टा, डाकघर कल्लर, तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
बता दें कि युवक शादी समारोह में आया हुआ था और दोपहर के समय झील में नहाने के लिए उतरा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वह झील की गहराई में समा गया।

इसके बाद पिछले कल शाम से ही युवक को बीबीएमबी गोताखोरों द्वारा ढूंढा जा रहा था। लेकिन कोई कामयाबी हाथ नहीं लग रही थी। बुधवार को टीम के ने फिर युवक को ढूंढने का प्रयास किया और युवक के शव को पानी से बाहर निकाला।