News

बीबीएमबी गोताखोरों द्वारा गोबिंद झील में डूबे 22 वर्षीय युवक का शव बरामद…

Ashoka time’s….8 December

animal image

बिलासपुर जिला के ज्योरीपतन घाट में गोबिंद सागर झील में डूबे 22 वर्षीय युवक का शव बरामद हो गया है।

मृतक युवक की पहचान सचिन ठाकुर, पुत्र श्याम लाल, गांव पट्टा, डाकघर कल्लर, तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।

बता दें कि युवक शादी समारोह में आया हुआ था और दोपहर के समय झील में नहाने के लिए उतरा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वह झील की गहराई में समा गया।

animal image

इसके बाद पिछले कल शाम से ही युवक को बीबीएमबी गोताखोरों द्वारा ढूंढा जा रहा था। लेकिन कोई कामयाबी हाथ नहीं लग रही थी। बुधवार को टीम के ने फिर युवक को ढूंढने का प्रयास किया और युवक के शव को पानी से बाहर निकाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *