बीच सड़क में भिड़े संस्थान के छात्र…वीडियो हुआ वायरल
संस्थान ने झाड़ा जिम्मेदारी से पल्ला …

Ashoka Times..10 April 23
पांवटा साहिब के भूपपुर में प्रधानमंत्री संस्थान के छात्र आपस में बुरी तरह से भिड़ गए। सड़क पर हुई इस मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
पोंटा साहिब के भूपपुर में एक आईटीआई संस्थान के छात्र आपस में बुरी तरह से भिड़ गए इस दौरान एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक छात्र को 10 से 12 युवा मिलकर पूरी तरह से मार रहे हैं सड़क के बीचो बीच हुए इस मारपीट के मामले में हालांकि पुलिस तक कोई शिकायत नहीं पहुंची है।

https://youtu.be/lj7nhM4CuK4
वही भूपपुर के पास आसपास के मैकेनिक और वहां काम कर रहे लोगों ने बमुश्किल 10 से 12 युवाओं से एक छात्र को बचाया है आसपास के लोगों का कहना है कि अगर बीच-बचाव ना करते तो एक छात्र को जिस तरह से 10 से 12 लोग मार रहे थे हादसा बड़ा भी हो सकता था।
संस्थान की भी है जिम्मेदारी…
बता दे के होली वाले दिन ऐसी ही एक झड़प के बाद 2 युवाओं को बुरी तरह से गाड़ी के नीचे कुचल दिया गया था जिन की मौके पर ही मौत हो गई थी इस तरह के हादसों पर संस्थान के लोगों को भी ध्यान रखना चाहिए ताकि और बड़ा हादसा गुस्से में किसी युवा के साथ ना हो पाए।
क्या बार बार हो रहा मूड खराब तो आप हो सकते हैं इस बीमारी की चपेट में…
66 केवी एचटी लाइन की चेपट में आए मजदूर की मौत… मामले जांच में जुटी पुलिस
प्रिया सरीन होंगी रोज़ आर्किड वर्ल्ड स्कूल की वाइस प्रिंसिपल….
संवेदनशील इलाके से हटाई पुलिस चौंकी लोगों में रोष…बढ़ने लगा क्राइम ग्राफ
ऐसे की जा रही थी हरियाणा पंजाब से शराब तस्करी…
तालाशी के दौरान घर से 3 किलो अफीम, 464 ग्राम चरस बरामद…
बड़ी वारदात… पांवटा साहिब में प्रवासी मजदूर का रेता गला…