6 महीने पहले हुई थी शादी… पढ़ें किसकी है लापरवाही….
Ashoka Times….21 July 2025
पांवटा साहिब के पुरूवाला में सड़क के बीचोंबीच खड़े बिजली के खंबे से बाइक टकरा गई । जिसके कारण 25 वर्षीय बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सन्वर अली उम्र 25 वर्ष, निवासी पुरूवाला की 6 महिने पहले शादी हुई थी। उसके साथ बैठे उसके भाई ने बताया कि सनव्वर और वो पूवाला के लिंक रोड से घर की तरफ लौट रहे थे यह मामला रात के करीब 8 से 9:00 बजे के बीच का है । इस दौरान सड़क के बीचो-बीच खड़े बिजली का एक खंबा अचानक सामने आ गया और बाइक सीधे उससे टकरा गई। उसने बताया कि अंधेरे में खंबा दिखाई नहीं दे रहा था। इस सड़क दुर्घटना मे उसके भाई की दर्दनाक मौत हो गई उसने बताया कि 6 महीने पहले ही उसके भाई की बड़ी धूमधाम से शादी की गई थी।
बता दे की कुछ रोज पहले ही सोशल मीडिया पर बीचों-बीच खड़े बिजली के खंभों को लेकर विडियो वायरल हुआ था। बावजूद इसके विभागों ने कोई कार्यवाही नहीं की।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई सालों से यह बिजली के खंभे बीच रास्ते में खड़े हैं कई बार विभागों को इनके बारे में बताया गया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई वहीं सूत्रों की माने तो पहले यह खंभे सड़क के किनारे पर थे लेकिन इस सड़क को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा चौड़ा कर दिया गया जिसके कारण बिजली के खंभे बीच रास्ते में आ गए। हालांकि यह समझ से परे हैं कि सड़क को चौड़ा करने से पहले पीडब्ल्यूडी विभाग ने इन खंभों को क्यों नहीं हटाया अब यह खंभे मौत के कारण बनते जा रहे हैं।
वही बता दे की 25 वर्षीय युवक की मौत के बाद सिविल अस्पताल में काफी तादाद में गांव के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने प्रशासन से मांग की गई है कि तुरंत बिजली के खंभे बीच सड़क से हटाए जाए। फिलहाल माजरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिसकी भी लापरवाही होगी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।