Ashoka Times…6 august 2025
पांवटा साहिब में बीचोंबीच खड़े बिजली के खंबों को लेकर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और बिजली बोर्ड से जवाब मांगा है और लताड़ भी लगाई है।
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने जिला सिरमौर के पांवटा में सड़क के बीच खड़े बिजली खंभों और ट्रांसफार्मर की वजह से एक युवक की मौत मामले में संज्ञान लेते हुए है। राज्य सरकार समेत बिजली बोर्ड से जवाब मांगा है। मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया और न्यायाधीश रंजन शर्मा की खंडपीठ ने कहा कि बोर्ड – की लापरवाही की वजह से एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। पीठ ने राज्य सरकार और बोर्ड को आदेश दिए हैं कि सड़क के बीच ‘कितने बिजली खंभे आ रहे हैं, इसकी विस्तृत जानकारी अतिशीघ्र अदालत को दी जाए। मामले की अगली सुनवाई 9 सितंबर को होगी।
बता दें कि बद्रीपुर से पुरुवाला सड़क चौड़ीकरण का कार्य तो पूरा हो चुका है लेकिन अभी तक भी सड़क में लगे बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर को नहीं हटाया गया है जिसके कारण गत दिनों हादसे में 24 वर्षीय बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी।
दरअसल रात के समय में खंबे दिखाई नहीं देते हैं। जिसके कारण एक बाइक सवार सड़क के बीच लगे बिजली के खंभे से जा टकराया और युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। हाईकोर्ट को एक पत्र के माध्यम से इससे अवगत कराया गया, अदालत ने इस पत्र को जनहित याचिका में तब्दील करते हुए राज्य सरकार और बिजली बोर्ड को लापरवाही के कारण ही युवा को अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं फटकार भी लगाई है जवाब भी तलब किया है।