पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी…
Asokatime’s… 30September
जिला शिमला के टूटीकंडी क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी एक कार से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है।
मृतक व्यक्ति की पहचान प्रकाश चंद (43) पुत्र दौलत राम निवासी बिलासपुर जिला के गांव देवला का रहने वाला था।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आईजीएमसी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक टूटीकंडी में शराब के ठेके के साथ कार (एचपी 52सी-5500) खड़ी थी। इसमें प्रकाश चंद मृत अवस्था में पाया गया।वही पुलिस टूटीकंडी बस स्टैंड में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है
एएसपी सुनील नेगी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता लगेगा।