Ashoka time’s…21 May 25
ददाहू (सिरमौर) आज ए. के. एम. पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहू में आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें एक सराहनीय निर्णय लिया गया। स्कूल प्रबंधन ने घोषणा की है कि अब ऐसे सभी छात्र जिनके पिता नहीं हैं, उन्हें विद्यालय की मासिक फीस नहीं ली जाएगी। यह पहल स्कूल के प्रबंध निदेशक “विजय ठाकुर” द्वारा “होप फॉर द बेटर फ्यूचर” नामक स्थापित होने वाली नव फाउंडेशन के तहत की गई है।
बैठक में स्कूल की महिला अभिभावकों को आमंत्रित किया गया था, जिनके बच्चे इस श्रेणी में आते हैं। श्री विजय ठाकुर ने माताओं को संबोधित करते हुए कहा, “हमारा लक्ष्य उन बच्चों को समान अवसर देना है, जो पारिवारिक कठिनाइयों के कारण शिक्षा से वंचित हो सकते हैं। यह फाउंडेशन ऐसे बच्चों के बेहतर भविष्य की आशा लेकर आया है।”
इस योजना के अंतर्गत स्कूल द्वारा पात्र छात्रों को एक आधिकारिक पत्र भी जारी किया गया, जिसमें इस सुविधा का उल्लेख और प्रक्रिया की जानकारी दी गई है।
विद्यालय प्रबंधन के इस निर्णय की समाज में सराहना की जा रही है और इसे एक मानवीय व संवेदनशील पहल के रूप में देखा जा रहा है। इस बैठक में स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार व् स्कूल समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।