बिना किसी गुनाह के 20 दिन रहा जेल के भीतर…पुलिस को देना होगा जवाब…रंकज
60 कॉलेज गर्ल्स का नहाते वक्त बना था वीडियो…

Ashoka Times…
हिमाचल प्रदेश के शिमला के रहने वाले रंकज वर्मा ने कहा कि बिना किसी गुनाह के 20 दिनों तक जेल में रहना उनकी जिंदगी का सबसे कड़वा समय है मामला 60 कॉलेज गर्ल्स का नहाते वक्त वीडियो बनाने का था।
रंकज वर्मा जो कि हिमाचल प्रदेश के शिमला क्षेत्र के रहने वाले हैं उन्होंने कहा कि उन्हें बेवजह इस मामले में फंसाया गया है उनकी फोटो का मिस यूज किया गया है कॉलेज लड़कियों की वीडियो बनाने वाली लड़की ने पहले ही दिन उन्हें पहचानने से मना कर दिया गया था सिर्फ इतना ही नहीं हमारा किसी तरह का कोई लिंक भी सामने नहीं आया था बावजूद इसके पुलिस ने मेरी एक नहीं सुनी और मुझे आरोपी बना कर कोर्ट के सामने पेश कर दिया गया जिसके कारण में 20 दिनों तक उस गुनाह की सजा काटने को मजबूर हुआ जो मैंने नहीं किया था।

राजस्थान में कोई भी इन्वेस्ट कर सकता है चाहे वह अदानी हो अंबानी हो या अमित शाह के बेटे जय… गहलोत
बता दें कि रंगत वर्मा हिमाचल प्रदेश शिमला के रहने वाले हैं उनके अनुसार उनकी फोटो का मिस यूज किया गया था ना तो उनका सम्बन्ध मुख्य आरोपी जो कि एक फौजी है उससे है और ना ही वीडियो बनाने वाली लड़की के साथ।
रंकज शर्मा हिमाचल प्रदेश शिमला के रहने वाले हैं चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक छात्रा द्वारा अपने ही कॉलेज के 60 लड़कियों की नहाते वक्त वीडियो बनाई गयी थी यह मामला काफी सुर्खियों में रहा, पहले ही रोज रंकज वर्मा की तस्वीर बुरी तरह से सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसके बाद रंकज को ही इस पूरे मामले में दोषी मान लिया गया था पुलिस और मीडिया द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण एक व्यक्ति की जिंदगी बुरी तरह से प्रभावित हुई है।
प्रदेश सरकार ने मूलभूत सुविधाएं हर व्यक्ति तक पहुचाने का सपना किया साकार- सुख राम चैधरी
वही अब रंग का जिन्हें पुलिस से जवाब मांगा है कि उनकी पूरी जिंदगी को उथलपुथल कर देने वाले इस मामले पर जवाब दे।
4.145 किलोग्राम चरस खेप के साथ व्यक्ति गिरफ्तार…
हिमाचल पुलिस बैंड परफॉर्मेंस ने जीता पांडाल में बैठे लोगों का मन…DC सिरमौर रहे मुख्य अतिथि