बाल होंगे चमकदार…चेहरे से मुंहासे होंगे गायब बड़े काम के हैं केले के छिलके…पढ़िए कैसे
Ashoka Times…1 मई 23

हमारे बाल हर रोज ना जाने किस तरह प्रदूषण को झेलते हैं जिसमें धूल मिट्टी, बारिश का एसिडिक वाटर बालों को बुरी तरह से प्रभावित करते हैं। इसके अलावा अगर आप केले के छिलके को अपने चेहरे पर लगाते हैं तो कील मुहांसों को जल्द ठीक किया जा सकता है और चेहरे के दाग भी कम होते हैं।
ऐसा नहीं है कि केले के छिलकों में कोई जादू है दरअसल इसके अंदर मौजूद इसके प्रकृति गुण इसको इतना बेहतरीन रिपेयर स्पेशलिस्ट बनाते हैं।
* केले में कैटेचिन जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स सेल डैमेज को रोकने में मदद करते हैं, इसलिए समय से पहले सफेद होने, बालों के पतले होने, रूखेपन और दो मुंहे बालों के लक्षणों को यह कम कर सकता है। इसका पानी बालों में चमक प्रदान करता है और इसकी एंटी-माइक्रोबियल प्रॉपर्टी संक्रमण और बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करता है। डैंड्रफ, जलन और खुजली को भी कम करने में यह पानी मदद करेगा।

इसके अलावा स्टाइलिंग, कलर ट्रीटमेंट आदि से भी बालों की जान निकल जाती है इन ट्रीटमेंट से बाल अंदरुनी तौर हैं कि एक समय बाद कमजोर और बेजान दिखने लगते हैं। शैंपू और कंडीशनर से सिर्फ बालों की गंदगी साफ होती है, लेकिन ये मॉइश्चराइजेशन प्रदान नहीं करते। ऐसे में जरूरी है कि हम बालों के डैमेज को रिपेयर करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करें।
केले के छिलकों से बनाए बाल मजबूत…
हमारे बालों के स्वास्थ्य और मजबूती को बढ़ावा देने के लिए, सप्ताह में एक बार हेयर मास्क के साथ डीप कंडीशनिंग करना बहुत जरूरी होता है। लेकिन क्या हमें वाकई बालों को अतिरिक्त पोषण देने के लिए सैलून में पैसा खर्च करने और महंगे हेयर केयर उत्पाद खरीदने की जरूरत है? इसका जवाब है न।
अगर आप आसान और पॉकेट फ्रेंडली हेयर मास्क की तलाश कर रहे हैं, तो अपनी रसोई में रखे एक फल का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह फल है केला Banana 🍌 जिसका छिलका भी आपके बालों को पर्याप्त पोषण दे सकता है। केले के छिलके का हेयर मास्क हमारे स्कैल्प, जड़ों और बालों की लंबाई को फायदा पहुंचाता है।
आज हम आपको केले के छिलके के पानी के फायदे और उसे इस्तेमाल करने का तरीका बताएंगे। इसके नुस्खे को सैकड़ों लोगों पर आजमाया गया है 15 दिन में 2 बार आजमाकर देखिए और इससे होने वाले बड़े फायदे आपको जल्दी नज़र आ जाएंगे।
लंबे चमकदार बालों के लिए केले के छिलके के पानी का करें उपयोग
केला और इसके छिलके में मौजूद पौषक तत्व बालों की हेल्थ में सुधार करते हैं। आज चलिए मैं आपके साथ अपना एक ऐसा नुस्खा शेयर करूं जिससे आपके बाल भी सॉफ्ट और शाइनी दिखेंगे।
हमारे बाल रोजाना प्रदूषण, स्टाइलिंग, कलर ट्रीटमेंट आदि से इतना प्रभावित होते हैं कि एक समय बाद कमजोर और बेजान दिखने लगते हैं। शैंपू और कंडीशनर से सिर्फ बालों की गंदगी साफ होती है, लेकिन ये मॉइश्चराइजेशन प्रदान नहीं करते। ऐसे में जरूरी है कि हम बालों के डैमेज को रिपेयर करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करें।
क्या हमें वाकई बालों को अतिरिक्त पोषण देने के लिए सैलून में पैसा खर्च करने और महंगे हेयर केयर उत्पाद खरीदने की जरूरत है? इसका जवाब है न…
केले के पील के पानी के फायदे…केले के छिलके का पानी कैसे तैयार करें-सामग्री-
2 केले के छिलके लो 3 कप पानी….
1 पैन में पानी डालकर गर्म करें और जब पानी आधा हो जाए तो गैस बंद करके इसे गुनगुना कर लें।
अब इसमें 2 केले के छिलके डालें और रात भर के लिए छोड़ दें।
सुबह एक बार इसे चम्मच से हिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें।
how to apply banana peel water
आप इस पानी को कई तरह से लगा सकती हैं। मैं इसे कंडीशनर की तरह लगाती हूं। आप इसे बालों पर स्प्रे करके कुछ देर छोड़ भी सकती हैं और फिर माइल्ड शैंपू से बाल धो लें।
एक बार पहले शैंपू से अपने बालों को धो लें और एक्सेस पानी निचोड़ लें।
इसके बाद गीले बालों में इस पानी को लगाएं। केले के छिलके (केले के छिलके की रेसिपीज) से निकलने वाला चिपचिपा पदार्थ भी अच्छी तरह से बालों में लगाएं। इसे 20 मिनट तक लगाकर रखें और फिर नॉर्मल पानी से बालों को धो लें।
बड़ा हादसा टला…ट्रक में भरी सामग्री से टूटी विद्युत तार…. लगे हल्के करंट के झटके
20 वर्षों बाद पहाड़ों पर ऐसा सुहाना हुआ मौसम…. देखें शिमला में कैसा है माहौल
हाथियों के झुंड को खदेड़ा जाएगा वापिस उत्तराखंड…वन मंडल अधिकारी नाहन…
हरियाणा पुलिस सहायता टीम ने लूटे पांवटा के कारोबारी से 7 लाख रुपए…
शुक्र करो ये आम लड़कियां नहीं हैं… वरना कहां गायब कर दिया जाता इसका भी पता ना चलता…
ददाहू में अवैध खनन करते एक ट्रैक्टर जब्त.. 4500 जुर्माना वसूला…