News

बालासुंदरी मेेले के दौरान मंदिर में नारियल चढ़ाने पर रहेगा प्रतिबंध-जिला दंडाधिकारी

शराब, मांस-मछली पर भी रहेगा प्रतिबंध

animal image

Ashoka time’s…18 March 

जिला दंडाधिकारी सिरमौर आर.के. गौतम ने कि 22 मार्च से 6 अप्रैल 2023 तक आयोजित होने वाले महामाया बालासुंदरी मेला त्रिलोकपुर में संपूर्ण मेला अवधि के दौरान मंदिर में नारियल चढ़ाने पर प्रतिबंध लगाया है। इसी प्रकार मेला क्षेत्र में शराब, मांस-मछली के विक्रय पर भी पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।

जिला दंडाधिकारी द्वारा यहां जारी आदेशों में कहा गया है कि कानून और व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत कालाअम्ब थाना क्षेत्र और मेला क्षेत्र में मेला अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के आग्नेयास्त्र, घातक हथियार और विस्फोटक सामग्री को लेकर चलने पर प्रतिबंध रहेगा।

animal image

https://youtu.be/-xZjEBjIazc

मेला अवधि के दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं को नारियल चढ़ाने की मनाही होगी। इसी प्रकार मंदिर क्षेत्र में यदि कोई भी व्यक्ति शराब का सेवन कर गैर कानूनी गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि मेला अवधि के दौरान मेला क्षेत्र त्रिलोकपुर में किसी भी प्रकार की मांस व मछली के विक्रय सम्बन्धी दुकानें नहीं लगेंगी और इनकी बिक्री पर भी पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। मेला अवधि के दौरान कालाअम्ब से त्रिलोकपुर तक सड़क के साथ लगती मांस व मछली की दुकानों में विक्रेता केवल दुकान के अन्दर ही (पर्दे में) मांस-मछली का विक्रय कर पायेंगे।

जिला दंडाधिकारी द्वारा मेले के आयोजन के दौरान यातायात को सुचारू बनाने के दृष्टिगत कालाआम स्थित उद्योगों के कागज गत्ता के कारखानों के ट्रक/ट्रेक्टर जिन पर मूल ढांचे के अतिरिक्त बड़े-बड़े बोरे की सहायता से तूड़ी आदि लाई जाती है एवं ऐसे सम्बन्धित वाहनों को कालाअम्ब से त्रिलोकपुर रोड़ पर दिनांक 22 मार्च से 6 अप्रैल 2023 प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलाये जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

संगड़ाह आसमानी बिजली गिरने से विधवा महिला का घर जलकर राख….

असर…लोग पी रहे थे गंदा पानी…एसडीएम पांवटा ने भरवाए सैंपल… मौके का खुद लिया जायजा…

सुखविंदर सिंह सुक्खू का पहला बजट पेश… आशा आंगनबाड़ी सहित किसको क्या मिला…पढ़िए पूरा बजट

आरोप…ब्लास्टिंग से गिराए जा रहे पहाड़…!10 घंटे बाद भी बंद रहा नेशनल हाईवे…बच्चे बूढ़े महिलाएं परेशान…

खबर का असर….सड़कों पर बह रहा सीवरेज का गंदा पानी…SDM पांवटा ने लिया संज्ञान अधिकारियों को जारी किए नोटिस

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *