27.2 C
New York
Thursday, July 10, 2025

Buy now

बार-बार नशे के कारोबार में संलिप्त यूवक को पहुंचाया 3 माह के लिए जेल…

2.60 चिट्टा सहित एक और गिरफ्तार…. Sirmour police Good Work 

Ashoka Times….10 July 2025

राजगढ़ में पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास चित्त भी बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विकास भारद्वाज निवासी VPO पबियाणा तहसील राजगढ जिला सिरमौर बतलाया। जिसकी नियमानुसार तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति के कब्जे से कुल 2.60 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन / चिट्टा ब्रामद करने में सफलता प्राप्त की है । जिस पर उपरोक्त आरोपी विकास भारद्वाज को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध पुलिस थाना राजगढ़ मे नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।

बार-बार नशे में संलिप्त व्यक्ति को भेजा जेल…

जैसा कि आपको विदित है कि हिमाचल प्रदेश पुलिस नशे के खात्मे के लिए पूर्णतय: दृढ़ संकल्प है और इसी कड़ी में जिला सिरमौर, पुलिस द्वारा नशे के कारोबारियों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया है । इस अभियान के अन्तर्गत जो आरोपीगण पकड़े जाने के बावजुद बार-बार नशे के कारोबार में संलिप्त पाए गए उनके विरुद्ध जिला सिरमौर पुलिस द्वारा PIT ND&PS Act (Prevention of Illicit Traffic in Narcotic Drug and Phychotropic Substances Act) के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है । जिस कड़ी में एक व्यक्ति सनी, पुत्र कृषण कुमार निवासी नाहन तहसील नाहन जिला सिरमौर हि0प्र0 के विरुद्ध नियमामनुसार रिपोर्ट तैयार करके उचित माध्यम से सचिव (गृह), हिमाचल प्रदेश सरकार को प्रेषित की गई थी। जिस पर उपरोक्त सन्नी के प्रधिकृत अधिकारी से Detention के आदेश प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की गई । सन्नी उपरोक्त को Detain करके दिनाँक 09/07/2025 को 03 महीने के लिये आदर्श केन्द्रीय कारागार नाहन भेजा गया है । अभी तक जिला पुलिस द्वारा बार-बार नशे के कारोबार में संलिप्त पाए गए कुल 05 आरोपीगण को Detain करके 03 माह के लिए आदर्श केन्द्रीय कारागार नाहन भेजा जा चुका है । भविष्य मे भी जिला सिरमौर पुलिस नशे के कारोबार को ध्वस्त करने की लिए कृत संकल्प है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles