बादल फटने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौ#त….
Ashoka Times…20 July 2024

पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गिरिपार क्षेत्र के डांडा आँज पंचायत के रेतुआ गाँव में बादल फटने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार एक व्यक्ति लापता हुआ था। जिसका नाम अमान सिंह पुत्र श्री तेलुराम निवासी गांव कालाआम्ब डाण्डा आन्ज तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर वउम्र करीब 48 साल मालुम हुआ। जिसकी तलाश स्थानीय लोगो की सहायता से आपदा प्रभावित क्षेत्र में की गई। जो लापता उपरोक्त अमान सिहं की नाश टोंस नदी से ब्रामद हो चुकी है। जिसकी शिनाख्त इसके परिजनो द्वारा करवाई गई है।
SDM गुंजित चीमा ने मामले की पुष्टि की है।

प्रदूषण फैला रही दो कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई….45 लाख रुपए जुर्माना….कटा बिजली का कनेक्शन
स्थानीय निधि लेखा समिति 21 से 25 जुलाई तक सोलन के प्रवास पर…
इन क्षेत्रों में 21 जुलाई को रहेगी विधुत आपूर्ति बंद…
रेणुका जी बड़ोलिया मंदिर के समीप दर्दनाक सड़क हादसा…चार लोगों को आई चोटें