BusinessNews

बाइक पर सवार युवकों से 941 ग्राम चरस बरामद…SIU टीम ने किया मामले का खुलासा….

Ashoka Times….31 January 2025

animal image

शुक्रवार 31 जनवरी 2025 की सुबह, जिला सिरमौर की SIU टीम द्वारा डोम का बाग, हरिपुरधार संगड़ाह मुख्य सड़क के पास आरोपियों से 941 ग्राम चरस बरामद की है।

जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि उक्त मामले में इशान राणा पुत्र भगत सिंह, निवासी गांव टिक्करी, संगड़ाह, उम्र 21 वर्ष, राहुल, पुत्र बलबीर सिंह, निवासी ग्राम डागर शिलाई, उम्र 24 वर्ष सन लिप्त पाए गए हैं। यह आरोपी मोटरसाइकिल संख्या HP85-2169 पर सवार थे । वहीं एसआईयू टीम ने कब्जे से 941 ग्राम चरस बरामद कर पुलिस थाना संगड़ाह में ND&PS Act की धारा 20 और 29 के तहत FIR दर्ज की गई है जिसमें आगामी जांच जारी है।

*मोबाइल से तनाव, सिर दर्द, सर्वाइकल प्रॉब्लम, माइग्रेन जैसी दिमागी बीमारियों से पाएं राहत….*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *