बाइक ने मारी मां-बेटी को टक्कर…बच्ची की दर्दनाक मौत
Ashoka time’s…6 April

जिला ऊना के साथ लगते बहड़ाला सड़क हादसे में 4 वर्षीय बच्ची की मौके पर मौत हो गई। वही मां की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
हादसा उस वक्त पेश आया जब रूबाना खातून वीरवार सुबह बहडाला स्कूल में अपनी चार वर्षीय बच्ची रिजवाना खतून की स्कूल में एडमिशन करवा कर वापस घर लौट रही थी।
सड़क क्रॉस करते समय नंगल की ओर से आ रही एक बाइक ने मां-बेटी को टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक बच्ची की पहचान रिजवाना खातून पुत्री राफिद निवासी बिहार, हाल निवासी बहडाला के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं मां का क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार करवया जा रहा है। फ़िलहाल पुलिस ने बाइक चालक से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है।
लोन लेने वाले की अचानक हो जाए मौत…पढ़िए कौन चुकाता है लोन…
ई रिक्शा चालकों की बदसलूकी और बढ़ाए किराए को लेकर एसडीएम को शिकायत….
तालाशी के दौरान 2.53 ग्राम चिट्टा बरामद… युवक गिरफ्तार
प्रदेश के उभरते कलाकार ने यूट्यूब पर लांच की “अलविदा द अनटोल्ड स्टोरी”
15.29 ग्राम स्मैक के साथ एक यूवक गिरफ्तार…सप्लाई के लिए जा रहा था युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे…