बाइक दुर्घटनाग्रस्त में एक व्यक्ति की मौत…अन्य गंभीर घायल
Ashoka time’s…18 September 23

विकासखण्ड में कौलावालाभूड़ मार्ग पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त में एक व्यक्ति की मौत अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है।
मृतक की पहचान बलजीत कुमार(29) पुत्र मोतीलाल निवासी खांदा क्यारी तहसील नाहन व घायल युवक की पहचान मुकेश कुमार(29) पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी भूडड़ा के रूप में हुई है।
हादसा बीती देर शाम ढांंगवाला में पेश आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दो युवक बाइक(HP 71 8142) से घर जा रहे थे इसी दौरान ढांगवाला के समीप पहुंचते ही अचानक बाइक अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई,वही एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है।

दोनों को मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया गया। गंभीर हालत में एक युवक को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
उधर, डीएसपी( हेड क्वार्टर) रमाकांत ठाकुर ने बताया कि विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल सरकार बना रही नई नीति, 1 विद्युत मीटर पर एक ही व्यक्ति को मिलेगी सब्सिडी…
पारिवारिक क्लेश के चलते पत्नी ने पति को लगाई आग…आंखों में डाली मिर्ची….
*पांवटा साहिब में नहीं थम रहे डेंगू के मामले, रोकथाम के लिए प्रयास नाकाफी*
शिशु रोग विशेषज्ञ ने सैनवाला में जांचा 250 स्कूली व बाहरी बच्चों का स्वास्थ्य