News

बाइक चालक को कार ने मारी टक्कर दर्दनाक मौत ….

Ashoka Times….14 December 23 sirmour 

animal image

उपमंडल पांवटा साहिब स्थित मत्रालियो में एक बाइक को कार चालक द्वारा पीछे हिट कर भागने का मामला सामने आया है। जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हुई है जबकि अन्य घायल हुआ है।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला रोशन निवासी गांव अरईवाला त० छछरोली जिला यमुनानगर हरियाणा व उम्र 37 वर्ष के ब्यान पर पुरुवाला थाना में दर्ज हुआ है।

पुलिस को दी अपनी शिकायत में उपरोक्त व्यक्ति ने बताया कि दिनांक 13 दिसंबर को वह खोडोंवाला से वाया रामपुरघाट ट्रैक्टर को चलाता हुआ केदारपुर के लिए आ रहा था।

animal image

जैसे ही वह ट्रैक्टर को चलाता हुआ समय करीब 8 बजे रात मतरालियो पैट्रोल पम्प से थोडा पीछे सुनहरी कैफे एन्ड रेस्टोरेट के पास अपनी साईड मे पहुंचा तो उसी समय पांवटा की तरफ से एक मोटर साईकल आई व इसके ट्रैक्टर के पास से गुजर रही थी।

बाइक पर दो लोग सवार थे तथा उसी समय पीछे पांवटा की तरफ से एक सफेद रंग की कार तेज से आई व मोटर साईकल को साईड से टक्कर मार दी। किसके कारण दोनों बाइक सवार बुरी तरह से घायल हुए बताया जा रहा है कि उनमें से एक की मौत हो गई है।

कोटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मुंबई की पुष्टि करते हुए जांच के आदेश दिए है।

एडीएम तथा एसडीएम ने किया एम-3 ईवीएम डेमोस्ट्रेशन केन्द्र का शुभारंभ….

लाइनों के सामान्य रख-रखाव के चलते कल विद्युत आपूर्ति बंद

डाक विभाग में डायरेक्ट एजेंट की नियुक्ति हेतु 31 दिसंबर तक करें आवेदन….

12 वर्षीय किशोरी लापता… मां की शिकायत पर मामला दर्ज

नहीं मिलेगा “परविंदर” को इंसाफ, फार्मा फोर्स और करीबी रिश्तेदारों में लाखों रुपए पर बनी बात…!

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *