बांगरण पुल रिपेयर…दिनों की बजाय ठेकेदार ने लगा दिए महीनों…विभाग पर भी उठने लगे सवाल…
Ashoka Times…29 April 23

पांवटा साहिब गिरीपार की 50 से अधिक पंचायतों के हजारों लोग पिछले कई महीनों से ठेकेदार और अधिकारियों की लापरवाही के कारण परेशानी झेल रहे हैं बांगरण पुल रिपेयर वर्क जिसमें कुछ दिन लगने चाहिए थे उसमें महीनों लग चुके हैं।
वही इस बारे में कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान ने अपनी ही सरकार के अधिकारियों पर उंगली उठाते हुए कहा कि बांगरन पुल 50 से अधिक पंचायतों को पांवटा साहिब से जोड़ता है लोग स्वास्थ्य और बेहद जरूरी सामान के लिए शहर आते हैं लेकिन पिछले कई महीनों से बांगरन पुल बंद होने के कारण लोग नदी क्रॉस कर पांवटा पहुंच रहे हैं ।
Hate speech पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा बिना शिकायत हो मामला दर्ज ….

सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार में भी इमानदारो को झेलना पड़ रहा तबादला दंश….
बता दें कि जिस ठेकेदार को पुल की रिपेयर का काम सौंपा था उसे 4 सप्ताह में इस काम को खत्म करना था लेकिन आज दसों सप्ताह बाद भी पुल रिपेयर नहीं हो पाया है जिसके कारण हजारों लाखों लोग परेशानी से गुजर रहे हैं।
विभाग पर उठे सवाल…
अगर विभाग की बात करें तो अब तक इतनी देरी के बावजूद पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के बजाय उन्हें बार-बार और अधिक समय दिया जा रहा है जिसके कारण अब सवाल उठने लगे हैं कि विभाग आखिर ठेकेदार को इतना अधिक समय किसी काम के लिए कैसे दे सकता है प्रदीप चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग के लोग मिलीभगत से लाखों करोड़ों रुपए की कमीशन खा रहे हैं यही कारण है कि जहां 4 सप्ताह का समय ठेकेदार को दिया गया था आज तीन गुना समय लगने के बावजूद पुल रिपेयर नहीं हो पा रहा है।
राजनीतिक दृष्टि से भी गिरीपार क्षेत्र पूरी तरह से बेसहारा छोड़ दिया गया है खुद उद्योग मंत्री गिरीपार क्षेत्र से आते हैं लेकिन वह भी इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं सिर्फ अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं जबकि अधिकारियों को सख्ती के साथ इस काम को निपटाने या ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किए जाने की बात होनी चाहिए थी।
फिलहाल लोग नदी को पार कर किसी तरह अपनी जान और अपने लिए बेशकीमती दवाएं जरूरी सामान के लिए आ रहे हैं आम आदमी की समस्या के लिए ना तो कांग्रेस की ओर से नेता सामने आ रहे हैं और ना ही भाजपा इस मुद्दे पर बोल रही है गिरीपार पंचायतों के लोगों को पूरी तरह से राम भरोसे छोड़ दिया गया है।
चार दिन रहेगा मौसम खराब… विभाग ने जारी किया अलर्ट …
गेहूं से भरा कटटा चोरी करने पर यूवक गिरफ्तार… police. ने किया कोर्ट में पेश