Ashoka Times…17 may 23
मंडी डिपो की एचआरटीसी की इलेक्ट्रिक बस में अचानक ब्रेक फेल हो गई जिसके कारण लगभग पच्चीस सवारियां हादसे का शिकार होने से बच गईं।
बस मंडी से मराथू जा रही थी।बस चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते टल गया।घटना के दौरान चालक ने बस को बस स्टैंड भवन के कार्नर से टकरा दिया, अन्यथा कई लोगों की जाने इस घटना में जा सक ती थीं। बस स्टैंड पर उस समय लोगों की काफी भीड़ थी।
जानकारी के अनुसार चालक शिवलाल ने जैसे ही बस को स्टार्ट किया, तो ब्रेक आउट ऑफ आर्डर हो गई, जिसके बाद बस के साथ ही अन्य बस भी इसकी चपेट में आ गई।
मंडी बस अड्डा के मुख्य निरीक्षक प्रवीन गुलेरिया ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
उद्योग मंत्री 18 मई से 20 मई तक रहेंगे सिरमौर प्रवास पर….
दोस्त की शादी में डीजे पर नाचते वक्त यूं आई मौत…दुखद हादसा
करंट की चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक की मौत….
1440 बोतलों के साथ तीन शराब तस्कर गिरफतार…चंडीगढ़ से की जा रही थी तस्करी
तेज़ रफ़्तार फॉर्च्यूनर ने रौंदे चार मजदूर… हालत बेहद गंभीर… Himachal
बहू को मिट्टी का तेल डालकर जलाने वालों को नहीं मिली सुप्रीम कोर्ट से भी राहत… Himachal
अनोखी शादी…संविधान को साक्षी मानकर किया विवाह…न ब्राह्मण न वैदिक मंत्र
औषधिय गुणों से भरपूर प्राकृतिक फल ’’काफल’’… यह है इसके फायदे