बस ने मारी 27 वर्षीय महिला को टक्कर…दर्दनाक मौत
चालक के खिलाफ मामला दर्ज…

Ashoka time’s…8 December 23
बरोटीवाला थाने के तहत शिवालिक नगर में एक महिला कामगार की बस के टायर के नीचे आने से मौत हो गई।
27 वर्षीय यह महिला कामगार बिहार राज्य की रहने वाली थी। वर्तमाम में हरियाणा के मंड़ावाला में किराए के मकान में रहती थी। महिला पैदल ड्यूटी जा रही थी। झाड़माजरी की दवा फैक्टरी में काम करती थी।

एक निजी बस खटाना बस सर्विस ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी संजय कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया है। बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सिरमौर जोन के निदेशक पद के लिए एक नामांकन प्राप्त, 11 दिसम्बर को होगी जांच..
युवक के साथ मारपीट सिर पर गंभीर चोट…दो के खिलाफ मामला दर्ज
मरीजों को नहीं मिलेगी अस्पताल में शौचालय की सुविधा…!
निजी होटल में पुलिस की रेड़…12 लड़कियों का किया रेस्क्यू ..