News

बढ़ते डेंगु मरीजों की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने की विशेष बैठक

Ashoka time’s…27 October 23 

animal image

सिरमौर जिला में बढ़ते हुए डेंगु मरीजों की गंभीरता के दृष्टिगत मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा. अजय पाठक की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को नाहन में स्वास्थ्य विभाग की विशेष बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में सभी खंड चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ शिक्षक और स्वास्थ्य पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। बैठक में प्रत्येक चिकित्सा खंड में डेंगू एवं अन्य बुखार संबंधित बीमारियों का विस्तृत जायजा लिया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला के समस्त खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि स्कूलों अथवा अन्य स्थानों पर जहां लोग एकत्रित होते हैं ऐसे स्थानों पर डेंगू के बारे में जागरूकता फैलाई जाए। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के संबंधित अधिकारियों से भी पुनः फागिंग अथवा स्प्रे करने के लिए कहा गया ताकि मच्छरों को समाप्त किया जा सके।

animal image

डा. अजय पाठक ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि वह अपने अपने क्षेत्र की आशा वर्कर के सहयोग से आगामी सोमवार से विशेष अभियान चलाएं जिससे कि घर-घर जाकर लोगों को मच्छरों से बचने के बारे में जागरूक किया जा सके। इसके अलावा घरों के आसपास पानी इकट्ठा इकट्ठा ना होने दें और विशेष सफाई का ध्यान रखें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को आदेश दिए कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों में दवाइयां व डेंगू टेस्ट किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखें ताकि सभी को समय पर उपचार मिल सके। इसके अलावा आशा वर्कर को आदेश दिए कि जनमानस को डेंगू के लक्षण के बारे में अवगत करवाया जाये। इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए भी स्वास्थ्य अधिकारियों को कहा गया है।

अग्निीवीर योजना के तहत भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी-कर्नल पुष्पिंदर कौर

यमुना शरद महोत्सव पहली संध्या पर कलाकारों ने जमाया रंग…

उद्योग मंत्री 28 अक्तुबर को यमुना शरद महोत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत…

नाहन विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक नामावली निरीक्षण के लिए उपलब्ध-रजनेश कुमार

यमुना शरद महोत्सव में ये रहे अव्वल….

धौलाकुंआ,पावंटा की मंडियों में अब तक कुल 3255 मीट्रिक टन धान का हुआ क्रय-राजेश्वर गोयल

पांवटा विकास खंड के मुगलावाला-करतारपुर तथा माजरा पंचायत में 5 नवम्बर 2023 को होंगे उप चुनाव-सुमित खिमटा

सिरमौर में जे.बी.टी के 86 पदों कोे बैचवाईज भर्ती हेतु बैच पात्र में संशोधन 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *