HealthNews

बड़ी राहत…सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब में होगा कैंसर का डायग्नोसिस और किमोथेरेपी शुरू….

Ashoka Times….5 july 2024

animal image

पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में जल्द ही कैंसर का इलाज शुरू किया जाएगा जिसके लिए डॉक्टर पीयूष तिवारी हिंदुस्तान के जाने-माने इंस्टिट्यूट में ट्रेनिंग भी ले रहे हैं।

जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के डॉ पीयूष तिवारी कैंसर रोगियों के लिए जल्द ही ट्रीटमेंट शुरू कर पाएंगे इस वक्त डॉक्टर पीयूष हिंदुस्तान के कैंसर के सबसे बड़े डॉक्टर में से एक डॉ दिनेश पंधेरकर के पास ट्रेनिंग कर रहे हैं।

आपको बता दे की पता साहब से दर्जनों कैंसर पीड़ित लोग इलाज के लिए गी या दिल्ली के एम्स में जाने को मजबूर है जहां पर उन्हें यह इलाज काफी महंगा पड़ता है कीमोथेरेपी की बात करें तो एक इंजेक्शन 30 से 35 हजार रुपए का पड़ता है और कहीं पर डॉक्टर पेशेंट को महीने में दो बार भी कीमोथेरेपी देने के लिए बुला सकते हैं ऐसे में महंगा ट्रीटमेंट गरीब आदमी के लिए चला पाना सबसे मुश्किल होता है।

animal image

वहीं दूसरी और हिमाचल प्रदेश सरकार ने कैंसर की 40 के करीब दवावों को मुफ्त कर दिया है जिसमें ट्रैस्टुजुमाब टीका जो तकरीबन 40 हजार रुपए का कैंसर पीड़ित पेशेंट को लगता है वह भी मुफ्त कर दिया गया है।

वही इस बारे में जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब के इंचार्ज डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने बताया कि डॉक्टर पीयूष तिवारी कैंसर पीड़ित लोगों के ट्रीटमेंट को लेकर ट्रेनिंग पर गए हुए हैं जल्दी ही पांवटा सिविल अस्पताल में कैंसर के मरीजों का इलाज शुरू हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *